Site icon TodaysTimes24

DA News : खुशखबरी सरकार जल्दी बढ़ाने जा रही है महंगाई भत्ता।

DA News : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार नए साल में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में है मध्य प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारियों को सीएम मोहन यादव 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकते हैं राज्य के कर्मचारियों को हाल फिलहाल 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (DA News) मिलता है अगर इसमें 4 फीसद का इजाफा कर दिया गया तो महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवा दिया है लिहाजा अब इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की अंतिम मोहर का इंतजार है ऐसा होने की प्रबल संभावना इसलिए भी है क्योंकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही जुलाई महीने से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा चुकी है केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अब उन्हें 46 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है बात जहां तक मध्य प्रदेश की है वहां पर विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के कारण फैसला नहीं लिया जा सकता था लेकिन अब रास्ता साफ है और राज्य में नई सरकार भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में कामकाज संभाल चुकी है। DA News

कब तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?

DA News : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्दी ही बढ़ोतरी हो सकती है वही वित्त विभाग ने साल 2024-25 के लिए 56 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता देने का प्रावधान बजट में रखने की तैयारी कर ली है सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थापना व्यय में 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ते और राहत के लिए 56 प्रतिशत के मुताबिक प्रावधान रखा जाए इसके अलावा संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के हिसाब से प्रावधान रखा जाएगा दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ा दिए थे DA News इसके लिए अनुपूरक बजट में भी प्रावधान किया जाएगा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला होने के बाद पेंशन की महंगाई राहत में बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगी जाएगी विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 में महंगाई राहत में वृद्धि के लिए दोनों राज्यों के बीच सहमति होनी अनिवार्य है क्योंकि बंटवारे के पहले के कर्मचारियों को किए जाने वाले भुगतान में दोनों राज्यों का अंशदान होता है मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को इस महंगाई हफ्ते में बढ़ोतरी का बेसब्र से इंतजार है सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार इसी महीने अपने 7 लाख से ज्यादा नियमित सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी सुना सकती है विध विभाग के द्वारा डीए में बढ़ोतरी के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार कर्मचारियों को यदि 4 प्रतिशत अतिरिक्त डीए दिया जाता है तो हर महीने लगभग 160 करोड़ का अतिरिक्त भार सरकार पर आएगा इस तरह से वित्त वर्ष के बकाया तीन महीने में यह खर्चा 480 करोड़ का होगा यानी एक और जहां इससे कर्मचारी खुश तो होंगे तो वहीं सरकार के राजस्व पर दबाव बढ़ जाएगा इस खबर में फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24.

 

Exit mobile version