Site icon TodaysTimes24

Electric Vechicle Subsidy Fame 2 : क्या आप भी लेने की सोच रहे हैं Electric Vehicle? तो जानिए आपको कितनी Subsidy मिल सकती है!

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

Electric Vechicle Subsidy Fame 2 : केंद्र सरकार ने 13 मार्च को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम यानी EMPS नाम से एक नई योजना को लांच कर दिया है यह स्कीम आपकी इलेक्ट्रिक सवारी पर सब्सिडी देने के लिए शुरू की गई है। अब आप सोचेंगे कि FAME 2 को तो बंद कर दिया फिर इस नई योजना का क्या काम, इसको ऐसे समझ लीजिए कि यह योजना बंद होने जा रही FAME 2 स्कीम को कंपट करने के लिए है यानी उसकी जगह लेने जा रही है नहीं समझे चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है। FAME 2

 

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

 

आपको पता होगा FAME 2 स्कीम के तहत अब तक हर इलेक्ट्रिक सवारी यानी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर सबको सब्सिडी मिलती है, लेकिन इस योजना की समय समाप्ति की घोषणा हो चुकी है इस स्कीम के खत्म होने की आखिरी डेट है। 31 मार्च अब तक इस योजना के दम पर बहुत से लोग महंगी इलेक्ट्रिक सवारी को भी खरीदने का मन बना लेते थे लेकिन FAME 2 स्कीम के खत्म होने के ऐलान के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के बीच बड़ी परेशानी का माहौल पैदा हो गया परेशानी इस बात की कि अब भला इस महंगी सवारी को खरीदेगा कौन और क्यों खरीदेगा।

 

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

 

इन सवालों का जवाब है यह नई योजना यानी EMPS लेकिन इसमें भी कुछ पेच है जैसे एक तो इस नई योजना को केवल 4 महीने के लिए ही लाया गया है। क्यों लाया गया है इसे आगे बताएंगे दूसरा केंद्र सरकार ने केवल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की सेल बढ़ाने के लिए इस नई स्कीम का ऐलान किया है और इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। मतलब यह नई स्कीम फोर व्हीलर्स पर लागू नहीं होती 31 मार्च को FAME 2 स्कीम खत्म होगी और 1 अप्रैल को ईएमपीएससी मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम लागू हो जाएगी।

 

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

 

इस नई स्कीम को लाया क्यों गया है।
इसके स्कीम को लाने के पीछे का कारण है Election दरअसल फुल फ्लेज्ड यानी FAME 2 के जैसे FAME 3 स्कीम अगर सरकार लाती है तो वह नई सरकार लाएगी। फिलहाल चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है इसलिए नई स्कीम केवल FAME 2 को कंपेंसेट करेगी और छोटी इलेक्ट्रिक सवारियों की बिक्री को सपोर्ट करने के लिए लाई गई है।

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज के अनुसार 500 करोड़ की जो सब्सिडी दी गई है उसमें 3,33,387 स्कूटर्स पर हर एक को 10,000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसी तरह 4306 थ्री व्हीलर्स पर हर एक को ₹25,000 रूपये सब्सिडी दी जाएगी और 25,238 लार्ज थ्री व्हीलर्स पर हर एक को 50,000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह से 500 करोड़ डिवाइड कर दिए गए हैं। FAME 2 के लिहाज से 500 करोड़ का आवंटन कम लग सकता है क्योंकि फरवरी 2024 में ही सरकार ने FAME 2 स्कीम के तहत आवंटन बढ़ाकर 11,500 करोड़ रूपये कर दिया था।

 

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

 

हालांकि यह राशि 31 मार्च 2024 तक बिकने वाले टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, फोर व्हीलर्स यानी कारों पर लागू होती है, तो उस लिहाज से यह ठीक भी है यानी अभी आपके पास कुछ समय बाकी है अगर खरीदनी है तो खरीद लीजिए सब्सिडी मिल जाएगी। उसके बाद फोर व्हीलर वालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी। आपको बता दें साल 2019 में शुरू हुए FAME 2 स्कीम के तहत अब तक लगभग 12 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को यानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को 1.41 लाख थ्री व्हीलर्स को और 16991 फोर व्हीलर्स को सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है।

 

Electric Vechicle Subsidy Fame 2

 

फेम टू स्कीम में 5829 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी बांटी जा चुकी है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड में तेजी आई है। कुल मिलाकर सरकार की ओर से मिल रही यह सहयोग राशि EV वाहनों को बढ़ावा देने में मददगार तो साबित हो रही है। लेकिन फिलहाल जो चार महीने का हिसाब है उसमें फोर व्हीलर वाले कहीं पीछे छूट सकते हैं। फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24

Exit mobile version