Avadh Ojha Election 2024 : चुनाव तो लड़ेंगे गुरु और पैसा भी और 2024 सामने आ रहा है, ये बात एक बार अवध ओझा ने कही थी। वही अवध ओझा जो मशहूर इतिहास के टीचर हैं, मोटिवेशनल स्पीकर हैं और यूपीएससी एस्परेंस को पढ़ाते हैं। अवध ओझा का यह बयान रील के तर्ष पर खूब वायरल हुआ लेकिन अब कुछ तस्वीरें हैं जिसको लेकर यह चर्चा हो रही है कि क्या अवध ओझा वाकई में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। Avadh Ojha Election 2024
यह चर्चा तब तेज हो गई जब गोंडा जिले की कैसरगंज सीट जो है उस पर बृजभूषण शरण सिंह का टिकट फंस गया जब उनका टिकट फंसा तो चर्चा हुई कि दूसरा कौन व्यक्ति हो सकता हैजो चुनाव लड़ सकता है। तो अवध ओझा कि उसी दौरान एक फोटो आती है केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश के साथ फिर वह थोड़े दिन बाद दिनेश शर्मा के साथ भी दिखते हैं और चर्चा होती है कि दिल्ली से भी कुछ बातचीत चल रही है क्या अवध ओझा की तो सवाल है कि क्या वाकई अवध होजा चुनाव लड़ने जा रहे हैं?
इस सवाल के जवाब के तलाशने पर जब हमने खोज भीन शुरू की तो चर्चा हुई कि कैसरगंज सीट से तो अवध ओझा की चर्चा है कि वह चुनाव लड़ सकते हैं या उनको बीजेपी लाडवा सकती इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यह हुआ कि अगर कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को टिकट मिलता है तो भी क्या वदोज चुनाव लड़ सकते हैं तो इस पर एक और कयास लगाया गया कयास लगाया गया कि अवध होज इलाहाबाद की सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं इलाहाबाद क्यों इलाहाबाद की सीट इसलिए क्योंकि वो स्टूडेंट हब है और जो जब पार्टियां टिकट बांटती है। Avadh Ojha Election 2024
तो उस जो जातिगत खेमे में जो टिकट जाता है वह किसी एक ब्राह्मण प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी लड़ा सकती ऐसी चर्चा है क्योंकि पिछली बार रिता बगड़ा जोशी को वहां से चुनाव या था। तो यह तमाम चीजें चर्चा में है इलाहाबाद से चर्चा है एक ईडी के मजबूत ऑफिसर रहे हैं बहुत सीनियर ऑफिसर रहे हैं हैं उनको भी इलाहाबाद से चुनाव लड़ाया जा सकता है नाम मैं तब बता दूंगा जब हमारे पास एकदम पुष्ट खबर आ जाएगी क्योंकि उनका नाम ऐसी चर्चा है कि पैनल जो जाता है तीन-चार नामों का कि इनको जा सकता है।
तो उसमें ऐसा सूत्र बताते हैं कि उसमें उनका नाम है लेकिन इसके बावजूद कई बार होता है कि पैनल में जिनका नाम ना भी हो भारतीय जनता पार्टी की राजनीति और मोदी एरा की राजनीति के स्टाइल में बहुत कुछ बदल चुका है जरूरी नहीं कि जिसका नाम पैनल में हो उसी को टिकट मिले और यह भी जरूरी नहीं है कि जिसका नाम नहीं है उसको ना मिले। तो दो सीटों पर अवध हो जा के चुनाव लड़ने की चर्चा एक कैसरगंज जहां से बृजभूषण शरण सिंह की टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है।
आशंका उनके खेमे की तरफ से संभावना अवदो के खेमे की तरफ से मान लीजिए या फिर जो भी टिकट हारती है उनके खेमे से। अब यह है कि बृजभूषण सिंह पिछले दिनों विवादों में रहे उनका टिकट होल्ड हुआ जो 51 लोगों की लिस्ट आई 195 की लिस्ट आई उसमें 51 नाम उत्तर प्रदेश के थे उसमें कैसरगंज की सीट जो कि बृजभूषण इतने बड़े कद के नेता बताए जाते हैं उन परे आरोप अलग है लेकिन राजनीति में उनकी पकड़ भी किसी से छिपी नहीं है खास कर के कैसरगंज के इलाके में वो वहां से कई बार चुनाव जीत चुके हैं। Avadh Ojha Election 2024
तो अब एक सूचना यह भी आ रही है की पार्टी ने काफी हद तक कह दिया है कि आपको टिकट नहीं मिलेगा लेकिन पार्ट कुछ लोग सूत्र यह भी कह रहे हैं कि पार्टी ने उन्हीं से यह कहा है कि आप चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन आप जिसको कहेंगे उसको चुना देंगे तो दोनों सीट पर कहीं ना कहीं पेच फंसा हुआ है और इसमें अवध होजा एक अलग से एंट्री के तौर पर देखे जा रहे हैं। चर्चा यह भी थी कुछ दिनों पहले तक कि समाजवादी पार्टी भी उन्हें रीच आउट कर सकती है उन्हें चुनाव सकती है ऐसी उनकी इच्छा को देखते हुए कि क्या वो चुनाव लड़ना चाहते हैं।
तो अब सवाल है कि इलाहाबाद या कैसरगंज तो दोनों में जो है गरारी फंसी हुई है इलाहाबाद से अगर देते हैं तो एक अलग चेहरा एक एजुकेशन हब के नाम पर एक शिक्षक को जो है वो टिकट दिया जा सकता है समाजवादी पार्टी क्या रीच आउट कर रही है इस पर भी सवाल है सवाल एक और है कि क्या दिल्ली से किसी बड़े नेता का अवध ओझा के पास फोन गया यह तमाम सवाल पे मीडिया ने अवध ओझा से जानना की जानने की कोशिश की कि आप बताइए कि आप चुनाव लड़ने वाले हैं क्या?
तो उन तक किसी की बातचीत नहीं हो पाई तो उनके कुछ आसपास के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह सब कयास है अभी कोई पुख्ता बात नहीं है और ऐसा अवध ओझा जी ने अपने मुख से नहीं कहा है कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं या उन्हें पार्टी ने टिकट का ऑफर किया है, लेकिन फिर वह बात जो सूत्र छन कराते हैं वह यह कहते हैं कि उन्हें फोन एक दो बड़े नेताओं का आया और दिल्ली में कुछ मुलाकात की भी चर्चाएं हैं।
सब कुछ कयास की शक्ल में है सामने क्या है, सामने है केशव प्रसाद मौर्या के साथ अवध ओझा की तस्वीर सामने है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा के साथ उनकी तस्वीर अब क्या मतलब निकलता है क्या वह चुनाव लड़ेंगे ये आने वाला वक्त बताएगा जो बीजेपी की नई लिस्ट आएगी उससे काफी कुछ चीजें क्लियर हो जाएगी उससे पता चल जाएगा लेकिन क्या अवद ओझा खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं। Avadh Ojha Election 2024
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24
#Avadh Ojha Election 2024
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।