China Planning for War LAC

China Planning for War LAC : China कर रहा है कुछ ऐसा जिससे बढ़ी भारत और अमेरिका परेशानी!

China Planning for War LAC : India-China के बीच विवाद सुलझ अभी मुश्किल है क्योंकि China India के मुंह पर बैठकर दो बात कर रहा है। एक तरफ वह बातचीत का छूटा दिखावा कर रहा है दूसरी तरफ वह भारतीय सीमा के बहुत करीब आकर गांव बना वहां लोगों को बसा रहा है सिर्फ इतना ही नहीं China और भी कई कांड कर रहा है जिसका खुलासा America की एक रिपोर्ट में भी हो चुका है इस रिपोर्ट में केवल चीन को India के लिए नहीं बल्कि America के लिए भी खतरा बताया गया है। LAC

China Planning for War LAC
China Planning for War LAC

 

सबसे बड़ी और अहम बात यह है कि इस रिपोर्ट में India और China के बीच में विवाद को और बढ़ते हुए बताया गया है। America ने वार्स विक खतरा मूल्यांकन रिपोर्ट यानी Annual Threat Assessment 2024 को जारी कर दिया है। इसमें अमेरिका के लिए बढ़ रहे खतरों के अलावा दुनिया भर के देशों के बीचों के संबंधों का जिक है। America के लिए Russia, China और Iran जहां सबसे बड़ा खतरा बताए गए वहां यह भी कहा गया कि दुनिया में अमेरिकी प्रभुत्व को चुनौती मिल रही है और इससे Global Order कमजोर हो रहा है।

 

China Planning for War LAC
China Planning for War LAC

 

इस रिपोर्ट में India के China और Pakistan के साथ विवाद का भी जिक्र हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि India और China के संबंध अभी और ज्यादा तनावपूर्ण बने रहेंगे, दोनों देश सीमा पर सैन्य तैनाती को जारी रखेंगे। इसमें यह भी बताया गया कि India और Pakistan के बीच में विवाद बरकरार रहेगा रिपोर्ट में लिखा गया कि India और China के बीच साझा विवादित सीमा के कारण उनके द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बना रहेगा, जबकि दोनों पक्ष 2020 के बाद से महत्त्वपूर्ण सीमा पर झड़पों में शामिल नहीं हुए हैं, इसके बावजूद वह बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर रहे हैं।

 

China Planning for War LAC
China Planning for War LAC

 

इससे विरोधी ताकतों के बीच छिटपुट मुठभेड़ों से गलत आंकलन और सशस्त्र संघर्ष में बढ़ने का जोखिम है। हालांकि पहली बार नहीं है अमेरिका के पिछले साल की रिपोर्ट में भी भारत चीन के संबंधों को लेकर यही कहा गया था तब भी भारत और चीन के बीच युद्ध की आशंका जताई गई थी और विवाद के और ज्यादा बढ़ने की बात कही गई थी। वहीं इस रिपोर्ट में अगर पाकिस्तान के संदर्भ में भारत के रिश्तों का जिक्र करें तो अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तान के लिए उसके पश्चिम में बढ़ते आतंकवादी हमलों पर चिंता व्यक्त की गई।

भारत विरोधी आतंकवादी समूह को समर्थन देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है और इसे अमेरिकी रिपोर्ट में भी जगह दी गई है अमेरिका ने भी माना है कि पाकिस्तान की तरफ से रहा आतंकवाद पश्चिमी देशों के लिए भी खतरा बने हुए हैं, इस लिहाज से पाकिस्तान फिर एक बार इस रिपोर्ट के जरिए से एक्सपोज हुआ और साथ ही साथ चीन को लेकर के भी एक क्लियर मैसेज पूरी दुनिया समझ रही है। अमेरिका की इस रिपोर्ट में खुलकर इस बात का जिक्र हुआ कि कैसे चीन इस समय अपनी चालाकी को दोहरा रहा है और दोहरी हरकत कर रहा है।

 

China Planning for War LAC
China Planning for War LAC

 

हालांकि इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र हुआ कि भारत और चीन दोनों ही सेनाएं अपने-अपने सैन्य बल में लगातार इजा कर रहा है, पिछले कुछ दिनों में हमने देखा कि Indian Border के करीब भारतीय जवानों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसके बाद चीन भी डर उठा था और डर कर बयान दे रहा था। हालांकि भारत यह कह चुका है कि जब तक चीन सीमा पर अपनी चालाकी बंद नहीं करेगा तब तक भारत भी रुकने वाला नहीं है भारत हर परिस्थिति के लिए तैयारी भी करेगा और वह तैयार भी है। फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24

Leave a Reply