New Rs 500 Note : अयोध्या के राम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब तो रामलला की मूर्ति को भी दुनिया देख चुकी है। मूर्तियों का अनुष्ठान भी शुरू हो चुका है। ये 3 दिन तक चलेगा। 1920 और 21 जनवरी फिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अलग अलग क्षेत्रों के तमाम वीआइपी शामिल होंगे। लोगों के बीच इन तमाम तैयारियों को लेकर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। इन सबके बीच सोशल मीडिया के कुछ धुरंधर एक फोटो शेयर कर रहे हैं। फोटो जिसमें 500 के नोट पर महात्मा गाँधी की जगह भगवान राम की फोटो और लाल किले की जगह अयोध्या के राम मंदिर की फोटो नजर आ रही है।New Rs 500 Note
कहा जा रहा है कि अरे भगवान राम की तस्वीर वाले ₹500 की नई सीरीज के नोट जारी करने जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज़र ने लिखा 22 जनवरी 2024 से 500 के नए नोट जारी किए जाएंगे। एक पोस्ट में गाँधी जी के चश्मे की जगह तीर धनुष भी बना हुआ है। रामसिंह नाम के यूज़र ने लिखा, भारत सरकार ने 500 का नया नोट लॉन्च किया है। श्री राम और श्री राम मंदिर आगे और पीछे पर क्या सच में आरबीआई महात्मा गाँधी की जगह भगवान राम की तस्वीर वाले 500 के नोट की सीरिज जारी कर रहा है, इसकी सच्चाई कुछ और है। जब हमारी नजर इन पोस्ट पर पड़ी तो हमे कुछ शक हुआ। फिर हमने किया गूगल सर्च यहाँ भी हमें कोई ऐसी प्रामाणिक जानकारी नहीं मिली जिसमें नोट के इस तरह के बदलाव की बात हो। इसके बाद हमने आरबीआई की वेबसाइट और केंद्र सरकार से जुड़े कई अधिकारी कैंडल्स को भी खंगाला, लेकिन वहाँ भी ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। New Rs 500 Note
तो इस बात मैं कितनी सच्चाई है जानते हैं।
New Rs 500 Note मतलब साफ था कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सरकार ने अगर इतने बड़े बदलाव का फैसला लिया होता तो इसकी रिपोर्ट कहीं ना कहीं तो जरूर शक्ति। इसके अलावा आजतक ने दावे की पुष्टि के लिए आरबीआइ कम्यूनिकेशन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल से भी बात की। उनका भी यही कहना था कि इस बारे में अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। तो कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
New Rs 500 Note नोटों में बदलाव का ये वायरल दावा फर्जी है। आरबीआई भगवान राम की फोटो वाले नोटों की कोई सीरीज जारी नहीं कर रहा है। मेरा नाम है अमन ऐसे ही पड़ताल के लिए पढ़ते रहें। TodaysTimes24 शुक्रिया। New Rs 500 Note
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।