Rolls Royce Arcadia Droptail

Rolls Royce Arcadia Droptail : आगाई Rolls Royce की सबसे महंगी कार, कीमत जानके उड़ जाएंगे आपके होश!

Rolls Royce Arcadia Droptail : कारें तो आपने बहुत देखी होंगी इसलिए अगर आपसे पूछा जाए कि एक लग्जरी कार की डेफिनेशन आपकी नजर में क्या होगी तो शायद आप कहेंगे Mercedes, BMW, Audi यह लग्जरी गाडियां हैं यह हो सकता है आप कहें 5-10 करोड़ आने वाली Rolls Royce या Bentley ये अल्ट्रा लग्जरी कार्स हैं और सच मैं यह बहुत लग्जरी और शानदार कार्स हैं,

जिनको दुनिया की बहुत बड़ी आबादी शायद असल में कभी-कभी ही देख पाती हो लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक कार अब दुनिया में ऐसी है जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता ना ही लग्जरी में और ना ही कीमत में तो आप क्या कहेंगे सोच में पड़ गए चलिए आज आपको दुनिया की सबसे महंगी कार से रूबरू करवाते हैं। Rolls Royce Arcadia Droptail

 

Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

 

दरअसल Rolls Royce ने दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी Rolls Royce Arcadia Droptail पेश की है इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी इसकी कीमत है 31 मिलियन डॉलर यानी करीबन 257 करोड़ रुपए इससे पहले भी रोल्स रॉय की ही एक कार दुनिया की सबसे महंगी कार थी जिसका नाम था Rolls Royce la rose noire droptail और इसकी कीमत थी 249 करोड़ रुपए लेकिन अब जो सबसे लग्जरी कार है इसका नाम ग्रीक शहर आर्काडिया के नाम से इंस्पायर्ड है,

 

Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

 

जिसका अर्थ होता है पृथ्वी पर स्वर्ग इस अल्ट्रा कस्टमाइज कार का जबरदस्त लुक और प्रीमियम फीचर्स इसके नाम को सही मायने में साबित करते हैं इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटीरियल अपने आप में यूनिक है रोल्स रॉय की इस कार में सेंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हाईवुड के 233 टुकड़ों को इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं यानी फ्रंट में जो रोल्स रॉय के उपयोग की जाने वाली लकड़ी की सभी प्रजातियों में सबसे बेहतरीन में से एक है,

 

Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

 

शायद आपको यकीन ना हो लेकिन इस लकड़ी से इंटीरियर को तैयार करने में 8000 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है। वहीं डैशबोर्ड में रोल्स रइस की अपनी डिजाइन की गई एक घड़ी भी लगी है जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप किया गया अब तक का सबसे जटिल हिस्सा माना गया है इसके लिए 2 साल के रिसर्च और 5 महीने में कार के डैशबोर्ड पर असेंबल किया गया आपको बता दें Rolls Royce Arcadia Droptail को एक कस्टमर की इच्छा के अनुसार कस्टमाइज किया गया है,

 

Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

 

जिसकी डिलीवरी सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान की गई कार मोनो कॉक चेसे के साथ कंपनी के एओएल प्लेटफार्म पर बेस्ड है रोडस्टार बॉडी स्टाइल वाली यह कंपनी की एक पहली कार है और इसका डिजाइन फार्मूला वन रेसिंग कारों से इंस्पायर्ड है इसके अलावा रोल्स रॉय के कोच बिल डिजाइनरों ने लग्जरी कार को पेंट करने के लिए एक नेचुरल ड्यू टोन कलर वी डेवलप किया इसकी मेन बॉडी का कलर सॉलिड वाइट है जिसमें एलुमिनियम और कांच के कणों का का इस्तेमाल किया गया है। रोल्स रॉय के एक्सपर्ट ने कार में बॉडी वक के लिए एलुमिनियम पार्टिकल्स का उपयोग कर एक अट्रैक्टिव मैटल डेवलप किया है जो इसको एक शानदार लुक देते हैं।

 

Rolls Royce Arcadia Droptail
Rolls Royce Arcadia Droptail

 

जानिए क्या खास है इस कार में?
कार के फ्रंट में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और कंपनी के सिग्नेचर फ्लोटिंग आर आर लोगों के साथ 22 इंच के लॉय व्हील आपको दिखेंगे जो बेहद शानदार लुक देते हैं गाड़ी को यह कार टू डोर है और टू सीटर कंफीग्रेशन के साथ आती है, इसमें परफॉर्मेंस के लिए 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज v12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 593 बीएचपी की पावर और 840 एनएम का मैक्सिमम टॉक जनरेट करता है यह इंजन लगभग 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती यानी कार दमदार है शानदार है और लग्जरी से भरमार है और इसे सामने देखना एक सपने जैसा है।

फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24

Leave a Reply