BHARTI AIRTEL IPO: भारती एयरटेल करने जा रही है कुछ ऐसा जो आपने सोचा नही होगा।

BHARTI AIRTEL IPO : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल की एक कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल भी कर दिया है।

बता दें, 12 साल बाद भारती ग्रुप की कोई कंपनी अपना आईपीओ लाने वाली है। दरअसल, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी सब्सिडी भारती हेक्साकॉम को लिस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। BHARTI AIRTEL IPO

BHARTI AIRTEL IPO : भारती एयरटेल के बोर्ड ने भारतीय को मंजूरी दे दी है। भारतीय मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। बता दें, देश की तीन दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल की भारतीय हेक्साकॉम में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 30 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट के पास है। आईए अब आईपीओ से जुड़ी बाकी डिटेल्स भी डाल लेते हैं। भारतीय हेक्साकॉम के तहत ₹5 की फेस वैल्यू के 10,00,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी कि ओएस के तहत की जाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार या कंपनी की पेड़ अप शेर कैपिटल का 20 फीसदी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ऑफर में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे। ये आप पूरी तरह से ऑफिस है, Bharti Airtel Ipo इसलिए भारतीय हेक्साकॉम को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। आईपीओ के तहत भारत सरकार भारतीय में और ऑफिस के जरिए 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। ओएफएस के तहत बेचे जाने वाले 10,00,00,000 शेर वर्तमान में पब्लिक सेक्टर कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पास है। बता दें, भारती ग्रुप की लैस टाइपो भारती इन्फ्राटेल की थी, जिसे अब के नाम से जाना जाता है। ये कंपनी साल 2012 में लिस्ट हुई थी। ऐसे में यहाँ करीब 12 साल बाद आने वाला है। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर में एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बीओबी, कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज लिमिटेड शामिल हैं।

 

भारती हेक्साकॉम क्या है?  

BHARTI AIRTEL IPO बता दें, भारती हेक्साकॉम कम्यूनिकेशन सोल्यूशन प्रोवाइडर है। जो देश के कई हिस्सों में अपनी सर्विस देती है। ये कंपनी राजस्थान, मिज़ोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं प्रोवाइड कराती है। कंपनी एयरटेल नाम के तहत सेवाएं देती है। रेवेन्यू की बात करें तो भारती हेक्साकॉम सितंबर में ही समाप्त छह महीनों के दौरान 3420 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया। 1 साल पहले इसी अवधि में राजस्व 3167 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल 100 पचानवे करोड़ रुपये से घटकर 69,00,00,000 हो गया है। इस बीच शनिवार के कारोबारी सत्र में भारती एयरटेल के शेयर में 3.68 फीसदी की तेजी आई और ये स्टॉक ₹1127 के भाव पर बंद हुआ। इस खबर में फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24.

Leave a Reply