Electric Two Wheeler Price Drop : देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को खरीदना अब सस्ता हो गया है। इलेक्ट्रिक दुपहिया बनाने वाली कई कंपनियों ने बीते दो से तीन महीनों के दौरान अपने प्रमुख और एंट्री लेवल मॉडल्स के दाम काफी घटाए हैं। कीमतों को कम करने की बड़ी वजह इलेक्ट्रिक दुपहिया को ज्यादा पोर्टेबल बनाकर उसकी बिक्री बढ़ाना है। यानी मार्जिन भले ही कम रहे, लेकिन वॉल्यूम बढ़ने से ओवरआल का वाइज ज्यादा हो जाए। Electric Two Wheeler Price Drop
इसी रणनीति के तहत टू व्हीलर्स EV के प्रमुख मॉडल्स के दाम 25 फीसद यानी 20 से ₹25,000 तक कम किए गए हैं। वही एंट्री लेवल मॉडल्स के दाम में औसतन 15 से 17 फ़ीसदी तक की कटौती की गई है। अगर बाजार में मिलने वाली लोकप्रिय टू व्हीलर की कीमतों में आई कमी पर नजर डालें तो ओला इलेक्ट्रिक का एस वॅन एक्स +1,10,000 से 25,000 रुपए कम होकर 84,999 में मिल रहा है,
वही येएथेर एनर्जी का 450s भी ₹25,000 की कमी के साथ ₹1,09,999 में मिल रहा है, ओकाया का फर्स्ट ऐफ़ फोर 1,37,990 की जगह अब ₹1,19,990 में मिल रहा है, वही जेमोपाई राइडर ₹12,000 सस्ता होकर ₹99,195 में मिल रहा है।
बैटरी की कीमत में आ रही गिरावट का फायदा भी अब ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक दुपहिया की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बैटरी की होती है। बीते करीब छे महीने में चाइनीज़ बैटरी की कीमतों में 40-50 परसेंट तक कमी आई है। इससे कई कंपनियों ने पूरी प्रॉडक्ट रेंज की औसतन कीमतें 15 फीसदी तक घटा दी है। Electric Two Wheeler Price Drop
क्या है कीमतों में कमी की वजह?
कीमतों में कमी की वजह ज्यादा मैन्युफैक्चर्स के बाजार में आने से बड़ा मुकाबला भी है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में लिथियम के भंडार मिलने के बाद EV बैटरी में दबदबा रखने वाली चीनी निर्माताओं का मार्केट शेयर अब घट रहा है। इसके अलावा बैटरी के विकल्प के तौर पर दूसरी बैटरिया भी तेजी से विकसित हो रही है। जीस से बैटरी की कीमतों में गिरावट आ रही है। इसके साथ ही मार्च ईयर एंडिंग से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए भी कीमतों में कटौती की गई है।
आने वाले समय में पेट्रोल और EV टू व्हीलर्स के दाम तकरीबन बराबर होने के अनुमान है। दरअसल, पेट्रोल टू व्हीलर निर्माता इलेक्ट्रिक दुपहिया के मॉडल बढ़ा रहे हैं फिलहाल इनकी हिस्सेदारी करीब 5 पर है जो अगले दो से तीन साल में कई गुना तक बढ़ सकती है इससे भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के दाम तेजी से घट सकते हैं। Electric Two Wheeler Price Drop
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।