India China War : दुनिया में बढ़ती भारत की ताकत को देख चीन छटपटा रहा है चीन को डर है कि कहीं भारत 2050 तक वाकई चीन को पीछे ना छोड़ दे इसलिए चीन अगले 5 सालों की तैयारी में जुट गया है। भारत की ग्रोथ को रोकने और उसे पीछे धकेलने के लिए चीन भारत के साथ जंग छेड़ सकता है, हाल ही में हमने आपको बताया था कि चीन बड़े पैमाने पर परमाणु हथियार बना रहा है और इसके साथ ही एक और रिपोर्ट ने चीन की चालाकी की पोल खोल दी। India China War
खबर है कि भारत और चीन के बीच 5 सालों में जंग छिड़ सकती है, जिओ पॉलिटिक्स के स्पोर्ट्स ने इसकी आशंका जताई उनका मानना है कि हिमालय में 2025 से 2030 के बीच एक और भारत-चीन युद्ध छिड़ सकता है। एक्सपोर्ट्स ने युद्ध की वजह चीन पाकिस्तान इकॉनमी कॉरिडोर यानी सीपीईसी प्रोजेक्ट को बताया है। उनका मानना है कि चीन अपने कागार एनर्जी प्लांट को लेकर डर में बैठा है जिसका रास्ता पूर्वी लद्दाख से होकर गुजरता है।
ऐसे में उसे लगता है कि अगर किसी पड़ोसी मुल्क ने इस पर हमला किया तो उसकी एनर्जी व्यवस्था ठप होगी यही कारण है कि चीन भारत पर पर हमला कर सकता है। रॉयल यूनाइटेड सर्विस इंस्टिट्यूट यानी रूसी ने वॉर क्लाउड्स ओवर दी इंडियन हरिजन की रिपोर्ट में बताया है। रिपोर्ट में इंटरनेशनल पॉलिटिकल रिस्क एनालिटिक्स के संस्थापक और लेखक समीर टाटर ने तर्क दिया कि चीन भारत के हिस्से पूर्वी लद्दाख को एनर्जी सिक्योरिटी को खतरे के नजरिए से देखता है, उसकी यह हरकत भारत और चीन को एक और युद्ध की तरफ ले जाएगी।
रिपोर्ट में टाटा ने लिखा कि चीन को डर है कि उसके पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में स्थित कागर एनर्जी प्लांट पर हमला करने का एकमात्र रास्ता पूर्वी लद्दाख है अगर कोई दुश्मन एनर्जी प्लांट कागार पर हमला करके उसे कब्जे में लेता है तो चीन की ऊर्जा व्यवस्था ठप हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया कि कागर प्लांट ईरान के महत्त्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन से जुड़ा हुआ है यह पाइपलाइन चीन पाकिस्तान इकॉनमी कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत पाकिस्तान से होकर गुजरती है। और यही कारण है कि अब इस बात को लेकर आशंका बन रही है कि भारत चीन के बीच में युद्ध छिड़ सकता है।
यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि चीन इस समय कितने बड़े स्तर पर अपने हथियारों को बनाने में जुड़ चुका है कई रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर दावा किया गया कि चीन भारी मात्रा में परमाणु हथियार और हथियारों को बना रहा है। चीन दावा कर रहा है कि वह अगले कुछ सालों में अमेरिका की सेना को पीछे छोड़ देगा हालांकि एक तरीके से भारत के लिए भी खतरा है क्योंकि चीन बड़े स्तर पर हथियारों को बनाकर उनका इस्तेमाल अपने पड़ोसी मुल्कों के खिलाफ ही करेगा या अपने दुश्मनों के खिलाफ जिसमें भारत भी शामिल है। India China War
भारत के खिलाफ अगर चीन ने जंग छेड़ी तो हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं जिसका जवाब भारत भी जरूर देगा लिहाजा भारत चीन के बीच में जंग पूरी दुनिया के लिए एक नया खतरा ले आएगी। फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24