IPL 2024 RCB : IPL के 17वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और फैंस में भी इसकी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और फिर एक्साइटमेंट हो भी क्यों ना जब पहला ही मैच MS Dhoni और Virat Kohli के बीच हो। RCB की टीम एक बार फिर एक और नए सीजन में वही पुरानी टाइटल जीतने की ख्वाहिश के साथ आएगी और होने को यह ख्वाहिश इस सीजन में पूरी हो भी सकती है अगर हरभजन सिंह ने जैसा कहा वैसा हो जाए आखिर क्या उन्होंने कहा है और क्या है इस स्पेशल रिपोर्ट में फटाफट से जानते हैं। IPL 2024 RCB
बस कुछ ही दिनों में आईल 2024 का बिगुल बजने वाला है और इस सीजन का पहला ही मैच किसी ब्लॉकबस्टर मुकाबले से कम नहीं रहेगा Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore यह दोनों टीम चिपक के मैदान पर 22 मार्च की शाम को IPL के 17वें सीजन का आगाज करेंगी। एक तरफ Chennai Super Kings वो टीम जिसके पास सब कुछ है मैच विनर से लेकर गेम चेंजर तक यहां तक कि IPL के पांच खिताब भी Chennai Super Kings के पास है।
वहीं दूसरी तरफ Royal Challengers Bangalore एक ऐसी टीम जिसमें मैच विनर से लेकर गेम चेंजर की क्षमता वाले खिलाड़ी तो हैं लेकिन जिसका इंतजार इस टीम को पिछले 17 सीजन से है वो है IPL की पहली ट्रॉफी। क्या इस सीजन में यह इंतजार खत्म होगा क्या Virat Kohli जो कि Royal Challengers Bangalore टीम की ताकत कही जाते हैं, वो इस सीजन में अपनी पुरानी लय दिखाएंगे क्योंकि Royal Challengers Bangalore टीम का IPL में आगे तक जाना काफी हद तक Virat Kohli के रनों पर निर्भर करता है।
अगर Virat Kohli अच्छी फॉर्म में है तो उन्हें अकेले दम पर मैचों को बदलने की कला काफी अच्छी तरह से आती है और फिर Virat Kohli का वो 2016 का IPL सीजन तो कौन ही भूल सकता है, 973 रन चार शतक और सात अर्ध शतक उस सीजन में Royal Challengers Bangalore ने फाइनल भी खेला था लेकिन अफसोस जीत नहीं सकी लेकिन इस बार यह सब कैसे मुमकिन हो सकता है इस पर हरभजन सिंह ने बारीकी से बात की साथ ही साथ विराट का रन बनाना Royal Challengers Bangalore के लिए क्यों जरूरी है इस पर भी उन्होंने बात की जानिए उन्होंने क्या कहा।
क्या कहा हरभजन सिंह ने?
Royal Challengers Bangalore टीम को अगर IPL 2024 के सीजन में आगे तक जाना है तो Viart Kohli का रन बनाना जरूरी है। विराट को इस सीजन में ठीक वैसी बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उन्होंने 2016 के आईपीएल में की थी। मुझे यह नहीं पता इससे आरसीबी जीतेगी या नहीं लेकिन जब उनकी टीम में विराट, मैक्सवेल, ग्रीन और पाटीदार जैसे बल्लेबाज हैं इसलिए मुझे लगता है कि इस टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी तो है। वैसे भी हर कोई चाहता है कि विराट इस सीजन में खूब रन बनाए 2016 की तरह और अगर ऐसा हो जाता है तो आरसीबी टीम के पास आगे जाने का अच्छा मौका रहेगा।
हरभजन सिंह के मुताबिक तो यही लगता है कि आरसीबी टीम का IPL 2024 में आगे तक जाना काफी हद तक Virat Kohli के हाथों में है। जैसे कि हमने कहा आपको क्या लगता है आरसीबी टीम की इस सीजन में परफॉर्मेंस कैसी रहेगी इस पर हमें अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दे। फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।