Maruti Suzuki Skydrive

Maruti Suzuki Skydrive : आ गई Maruti Suzuki की उड़ने वाली कार, कीमत इतनी कम?

Maruti Suzuki Skydrive : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है। लेकिन ये कार केवल कार नहीं है। ये है एक इलेक्ट्रिक एयर कार जिसे एयरक्रॉफ्ट भी कहा जा सकता है।

आप उसको घर की छत से ही उड़ा सकते है और घर की छत पर ही लैंड भी करा पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार का नाम है इस स्काय ड्राइव। ये इलेक्ट्रिक एयर कॉर्पोरेट ड्रोन से बड़ा होगा। लेकिन पारंपरिक हेलिकॉप्टर से थोड़ा छोटा होगा। इसमें पायलट सहित कम से कम तीन लोग बैठ सकेंगे। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस के तौर पर किया जा सकेगा। अब आप सोच रहे होंगे की कार है तो रेंज भी पता होनी चाहिए, भले ही ये उड़ने वाली कार ही क्यों ना हो। Maruti Suzuki Skydrive

 

Maruti Suzuki Skydrive
Maruti Suzuki Skydrive

 

तो आपको बता दे। शुरुआत में तीन पैसेंजर अडिशन की रेंज 15 किलोमीटर होगी। बाद में इसे 2029 तक दोगुना करने पर विचार है जो कि तकरीबन 30 किलोमीटर तक बढ़ाई जाएगी और इसके बाद 2031 तक इसकी रेंज को बढ़ाकर 40 किलोमीटर तक कर देने की संभावना है। इस कार की मैक्सिमॅम क्रूज़ स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ये कार मैक्सिमॅम 1400 किलो बार के साथ उड़ सकती है। Maruti Suzuki Skydrive

 

Maruti Suzuki Skydrive
Maruti Suzuki Skydrive

 

इतना ही नहीं 1.4 टन वजनी एयर कॉप्टर का वजन नॉर्मल हेलिकॉप्टर के वजन से लगभग आधा है। हल्के वजन के कारण ही इसे टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए बिल्डिंग की छतों से ही उड़ाया जा सकेगा। इससे कुछ बहुत बड़े फायदे भी होंगे। जैसे ये कार जीरो एमिशन के साथ साइलेंट होगी। इस कार के लिए किसी भी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर पैसा खर्च नहीं करना होगा। इसे उड़ाने के लिए रनवे की जरूरत नहीं होगी।

 

Maruti Suzuki Skydrive
Maruti Suzuki Skydrive

 

इससे टाइम की बचत होगी और आना जाना सस्ता पड़ेगा। फ्लाइइंग कार ऑटो मोड पर चलेगी। इसमें सिर्फ डेस्टिनेशन फीड करनी होगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की इलेक्ट्रिफिकेशन की वजह से विमान के पार्ट्स की संख्या में काफी कमी आई है। इससे मैन्युफैक्चरिंग और रख रखाव लागत कम होगी। अब बड़ा सवाल ये है की क्या ये कार भारत में आएगी तो जवाब है हाँ।

 

Maruti Suzuki Skydrive
Maruti Suzuki Skydrive

 

कंपनी आर्थिक कारणों के चलते भारत में ही इस फ्लाइंग कार की मैन्युफैक्चरिंग करने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है। हालांकि भारत में निर्माण करना उचित रहेगा। इनके लिए इसके लिए एविएशन रेगुलेटर डी जी सी ए के अधिकारियों से बातचीत दिखी जा रही है।

 

Maruti Suzuki Skydrive
Maruti Suzuki Skydrive

 

लेकिन मोटर और रोटर की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 के अंदर ओका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है सबसे पहले यह फ्लाइंग कार जापान और अमेरिकन मार्केट्स में बिक्री के लिए अवेलेबल की जाएगी इसके बाद तीसरे नंबर पर मेक इन इंडिया के तहत इसे भारत में बेचे जाने की प्लानिंग की है जाहिर सी बात है अगर इस कार को मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया जाएगा तो निश्चित रूप से यह फ्लाइंग कार भारत में तो सस्ती ही होगी। Maruti Suzuki Skydrive

फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए  TodaysTimes24

 

Leave a Reply