Paytm Money : Paytm के साथ पैदा हुई मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। 31 जनवरी को रिज़र्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर कड़ी पाबंदियां लगा दी। इससे पेटियम के शेयर महज 3 दिन में ही 42% गिर गए। अभी पेटियम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा इस क्राइसिस से निपटने के लिए भागदौड़ कर ही रहे थे कि पेटियम के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। Paytm Money
क्या है मामला और इस दफा Paytm के किस कारोबार पर गाज गिर सकती है?
पेटियम पेमेंट्स बैंक पर आर बी आई के एक्शन के बाद अब देश की सबसे बड़ी सिक्योरिटी डेपॉज़िटरी ने पेटियम के खिलाफ़ अक्शॅन लिया है। सेंट्रल डेपॉज़िटरी सर्विसेज इंडिया यानी CDSL ने पेटियम मनी की कस्टमर वेरिफिकेशन प्रोसेसर की गहराई से जांच शुरू कर दी है। Paytm Money
पेटियम मनी शहरों में खरीद फरोख्त करने, डीमैट खाता खोलने, म्यूचुअल फंड खरीदने और एन पी एस में इन्वेस्टमेंट की सर्विसेज देती है और इसके ग्राहकों की तादाद 2,00,00,000 से ज्यादा है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि पेटियम मनी पर सी डी एस एल के अक्शॅन से इन इन्वेस्टर्स का क्या होगा? पेटियम मनी एक वेल्थ मनेजमेंट कंपनी है जिसके पेरेंट कंपनी 1197 कम्यूनिकेशन है। Paytm Money
1197 कम्यूनिकेशन ही पेटियम के तमाम कारोबारों की पेरेंट कंपनी है। एक मीडिया रिपोर्ट में पे टी एम मनी पर सी डी एस एल के इस एक्शन शुरू होने की बात की गई है। 1197 की तमाम इकाइयों की नो युअर कस्टमर KYC प्रक्रिया पर तमाम सवाल उठ रहे हैं और सी डी एस एल इस मामले में नई अथॉरिटी है जिसने पेटियम पर शिकंजा कसा है। इससे पहले रिज़र्व बैंक ने पेटियम पेमेंट बैंक पर चाबुक चलाते हुए इसके तमाम कारोबारों पर पाबंदी लगा दी थी। Paytm Money
आर बी आई ने अपने आदेश में साफ कर दिया था कि पेटियम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से अपनी सभी बैंकिंग सर्विसेज बंद करनी होगी। इस आदेश के बाद अब पेटियम एक बड़ी मुश्किल में फंस गई और विजय शेखर शर्मा को इस क्राइसिस को कंट्रोल करने में लगना पड़ा। शर्मा ने पहले रिज़र्व बैंक के अफसरों से मुलाकात की और रिज़र्व बैंक के आदेश को समझने की कोशिश की।
की आखिर पेटियम में यह अब चल क्या रहा है और यह कब बंद होगा? इसके बाद शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि बताया जा रहा है कि महज 10 मिनट चलिए। इस मुलाकात में शर्मा को साफ तौर पर बता दिया गया कि पेटियम की क्राइसिस में सरकार का कोई रोल नहीं है और पेटियम को आर बी आई के निर्देशों का पालन करना ही होगा।
हालांकि रिज़र्व बैंक के आदेश का पेटियम मनी पर कोई असर नहीं पड़ा था क्योंकि ये कंपनी स्वतंत्र तौर पर कामकाज करती है। सी डी एस एल और एक और सिक्योरिटी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटी डेपॉज़िटरी एन एस डी एल इन प्लेटफार्म का रेगुलर ऑडिट करती है। इस ऑडिट में देखा जाता है कि इन प्लेटफार्म में ऐंटी मनी लॉन्ड्रिंग और KYC समेत तमाम दूसरे नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं।
पेटियम मनी अपने यूजर्स को सी डी एस एल का डीमैट अकाउन्ट देती है। सिक्योरिटी जिसमे शेयरों का लेन देन और म्यूच्यूअल फंड्स आते है, वो बेहद रेगुलेटेड कारोबार है। भारत के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के तहत सी डी एस एल कई तरह के ऑडिट और रेगुलर रिव्यु करता है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक पे टी एम ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया है। वेल्थ मनेजमेंट बिज़नेस में कस्टमर वेरिफिकेशन एक बेहद क्रिटिकल फॅक्टर है।
इन्वेस्टर्स के शेयरों को डीमैट फॉर्म में रखने वाली डेपॉज़िटरी स्टॉक ब्रोकर्स के सिस्टम और प्रक्रियाओं की लगातार चेकिंग करती है ताकि किसी भी तरह की खामियों को वक्त पर पकड़ा जा सके। इसके अलावा एक्स्चेंज भी ब्रोकर की इन तमाम प्रक्रियाओं पर चेकिंग करते रहते है।
क्या है Paytm Money?
Paytm Money बात करे तो ये कस्टमर्स को डीमैट खाता खोल ले, शहरों में इन्वेस्ट करने, म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाने और एन पी एस यानी रिटायरमेंट फण्ड में पैसा लगाने की सर्विसेज देती है। पेटियम मनी की साइट बताती है की इसके यूजर्स की तादाद 2,10,00,000 से ज्यादा है। अब सी डी एस एल की पेटियम मनी पर KYC समिट दूसरे सिस्टम की शुरू की गई। जांच में क्या निकलता है ये देखना अहम होगा।
क्या इस जांच का असर पेटियम मनी के स्टॉक म्यूचुअल फंड और एन पी एस इन्वेस्टर्स पर पड़ेगा? ये एक बड़ा सवाल पैदा हो रहा है, लेकिन पेटियम क्राइसिस फ़िलहाल खत्म होती नहीं दिख रही और इसका असर गुरुवार को एक दफा फिर से पेटियम के शेयरों पर दिखाई दिया है। गुरुवार को पेटियम के शेयरों में फिर से 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और शेयर ₹446.65 पर आ गए। अब देखना ये होगा की पेटियम की क्राइसिस को विजय शेखर शर्मा कैसे संभाले हैं? और क्या पेटियम के अलग अलग कारोबारों पर आ रही आफते अब कैसे रुक सकती है।
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।