Share Market Online Trading

Share Market Online Trading : क्या आप भी करते हैं Share Market में निवेश? तो जान लें ये बातें!

Share Market Online Trading : भारतीय शेयर मार्केट पिछले लंबे समय से निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है आम आदमी का रुझान भी बढा है और ज्यादा लोग इसमें पैसा लगा रहे हैं शेयर बाजार में आपकी इसी रूचि और अच्छे रिटर्न की उम्मीद को भुनाने की कोशिश की जाती है। पैसे से पैसा बनाने का सपना हर कोई देखता है ऐसे में ऑनलाइन पर दिखाए जा रहे लुभावने ऑफर्स को देखकर कई बार आप और हम फिसल जाते हैं और अक्सर गलती कर बैठते हैं,

 

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ना जाने कितने लोगों का शिकार हुआ है यह ऑफर्स आपको जितने रियल दिखाई देंगे उतनी ही जल्दी आपको चुना लगा पाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा, पिछले दिनों हुए कुछ मामलों के जरिए इस रैकेट के बारे में आपको समझाते हैं। Share Market Online Trading

 

Share Market Online Trading
Share Market Online Trading

 

मुंबई की रहने वाली एक महिला लंबे समय तक स्कैम से अनजान शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाती रही नतीजा 3 महीने में ही करोड़ों का अमाउंट गवा बैठी, शयर बाजार से मोटी कमाई कराने का झांसा देकर 40 साल की महिला से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में 1 करोड़ 92 लाख की धोखाधड़ी की गई, पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,

दरअसल महिला ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मोटा माल कमाने के लिए आरोपी की गाइडेंस को फॉलो करते हुए दिसंबर 2023 से अलग-अलग अकाउंट्स में करीब 1 करोड़ 92,82,837 रूपये ट्रांसफर किए थे तय समय तक उसे पैसे वापस नहीं मिले तो उसने आरोपियों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया इसके बाद ही महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है वहीं इससे पहले जनवरी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां मुंबई की एक महिला को Instagram स्क्रॉल के दौरान शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए पैसे निवेश का विज्ञापन दिखा। Share Market Online Trading

 

Share Market Online Trading
Share Market Online Trading

 

मार्केट में अच्छे रिटर्न के लालच में महिला ने कुल मिलाकर 4 करोड़ 56 लाख का निवेश किया था ऐप पर उसका रिटर्न भी दिख रहा था लेकिन वह अपने खाते में पैसे नहीं निकाल सकी तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। आरोपियों ने महिला से 3 करोड़ 80 लाख रूपये तक की ठगी कर ली थी उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। यह तो खुशकिस्मती निकली कि साइबर क्राइम पुलिस ने सफलता पाई और पुलिस ने आरोपियों के खाते को फ्रीज कर महिला को उनकी पूरी रकम लौटा दी लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि हर बार मामला इतनी जल्दी सुलझ जाए। Share Market Online Trading

 

Share Market Online Trading
Share Market Online Trading

 

जानिए सेफ तरीकों से शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाना है?
तो सबसे पहले तो पैसा लगाने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें मतलब शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए रेगुलेटेड ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म को चुने सेबी या आरबीआई जैसे संस्थानों के साथ उनके रजिस्ट्रेशन की जरूर जांच करें। अनचाहे ऑफर से सावधान रहे स्कैमर्स अक्सर आपको लुभाने के लिए हाई रिटर्न और पैसा डबल करने की गारंटी देते हैं, अनचाहे कॉल ईमेल या सोशल मीडिया मैसेज के आधार पर इंवेस्टमेंट से बचे।

यह बात अच्छी तरह समझ ले कि शेयर बाजार में किसी भी निवेश पर प्रॉफिट की कोई गारंटी नहीं है जल्दी अमीर बनाने का दावा करने वाले लोगों और फर्मों से बचक रहे। स्कैमर से बचने का सबसे आसान तरीका यह भी है कि कभी अपना यूजर नेम पासवर्ड या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड किसी के साथ शेयर ना करें। अपने पैसे को जोखिम में डालने से पहले अलग-अलग इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस ट्रेडिंग रणनीतियों और इन्वेस्टमेंट के बारे में जान ले,

 

Share Market Online Trading
Share Market Online Trading

 

सरकारी वेबसाइटों या मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों जैसे कि विश्वसनीय सोर्सेस के जरिए ही आप पैसा लगाएं मुफ्त सलाह अक्सर आपको किसी घोटाले में फंसाने की एक चाल हो सकती है क्योंकि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स अपनी सर्विसेस के लिए फीस लेते हैं। ऐसे में हमेशा रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म से ही सलाह ले। उम्मीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का आप ध्यान रखेंगे और सावधानी से शेयर मार्केट में ट्रेड करेंगे न्यूज पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। Share Market Online Trading

फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24

Leave a Reply