World’s Richest Man Bernard Arnault LVMH : ना Jeff Bezos और ना ही Elon Musk एक ही दिन में Bernard Arnault ने कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बना दिए कि अब इन दोनों बिलिनियर को मिलकर भी इस नए बने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। Bernard Arnault की नेटवर्क में 22 मार्च को 2.7 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला, ताज्जुब की बात यह है कि Bernard Arnault की नेटवर्थ में इतना इजाफा सिर्फ एक दिन में हो गया है। देखा जाए तो Bernard Arnault की नेटवर्थ अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि दुनिया के 450 अरबपति भी इनकी कुल दौलत की बराबरी नहीं कर सकते। World’s Richest Man
Bernard Arnault इस इजाफे के साथ Jeff Bezos और Elon Musk से अब कहीं ज्यादा आगे निकल गए हैं और नंबर वन की कुर्सी पर पहुंच गए हैं और शायद अब इनको इस कुर्सी से हिलाना मुश्किल हो बाकियों के लिए। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार Bernard Arnault की कुल नेटवर्थ में 32.3 अरब डलर यानी 2.7 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो चुका है, जिसके बाद उनकी कुल दौलत 230 अरब डॉलर हो गई है। जबकि मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 22.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है, ऐसे मौके कम ही आते हैं जब किसी अरबपति की दौलत में 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला हो।
अब Bernard Arnault दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन चुके हैं और बाकी अरबपतियों की दौलत से कहीं आगे निकल चुके हैं। Elon Musk की नेटवर्क के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी अरबपति की दौलत 230 अरब डॉलर के आंकड़े को छू गई हो। अगर बात Jeff Bezos और Elon Musk की करें तो दोनों ही Bernard Arnault से कहीं ज्यादा पीछे छूट चुके हैं। Jeff Bezos दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं और उनकी कुल दौलत 202 अरब डॉलर है। उनकी नेटवर्थ में 750 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला। इस साल उनकी कुल दौलत में 24.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
तीसरे पायदान पर एलन मस्क है जिनकी नेटवर्थ में 1.42 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और अब उनकी कुल दौलत 185 अरब डलर पर है। इस साल मस्क की दौलत में में 43.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वैसे जिस तरह से एलन मस्क की दौलत में गिरावट देखने को मिल रही है ऐसा लग रहा है कि जल्द ही Mark Zuckerberg Elon Musk को पछाड़ सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार अगर देखें तो facebook के को फाउंडर Mark Zuckerberg की कुल नेटवर्थ 181 अरब डॉलर पर है जो की Elon Musk की कुल नेटवर्थ से सिर्फ 4 अरब डॉलर काम है।
Mark Zuckerberg की दौलत में मौजूदा साल में 52.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है जो की अरबपतियों की दुनिया में सबसे ज्यादा है। ऐसे में अगर मार्क की दौलत में एक दिन और इजाफा देखने को मिला तो Elon Musk तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक सकते हैं।
अब बात भारतीय अरबपतियों की कर लेते हैं
Mukesh Ambani की कुल दौलत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। 120 मिलियन डॉलर के साथ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर है। अंबानी की कुल दौलत में इस साल 14.6 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और वे दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं। दूसरी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी Gautam Adani की कुल दौलत में मामूली 633 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल नेटवर्थ 97.1 अरब डॉलर हो गई है।
दुनिया के 15वें सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नेटवर्थ में मौजूदा साल में 12.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। कुल मिलाकर फिलहाल भारतीय अरबपतियों का तो छोड़ दीजिए अमेरिकन अरबपतियों के लिए भी Bernard Arnault को सबसे अमीर कारोबारी की कुर्सी से हिलाना मुश्किल हो सकता है। फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए। TodaysTimes24