Farmers Protest 2024

Farmers Protest 2024 : किसान करने जा रहे हैं कुछ ऐसा जिससे बढ़ी सरकार की चिंता!

Farmers Protest 2024 : बीते कई दिनों से दिल्ली की बॉर्डर पर बैठे किसान अब आर पार के मोड में आ चुके हैं पंजाब के किसान दिल्ली की ओर आने के लिए शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर जमा हुए थे जहां आज खनौरी बॉर्डर पर बवाल हो गया यहां पर किसानों ने जेसीबी और पोकलेन मशीने तक तैयार कर रखी थी किसानों के पास इन मशीनों को लेकर हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र तक लिख डाला इसके अलावा होम मिनिस्ट्री से भी मुख्य सचिव के लिए एक लेटर गया है,

 

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024

 

इसके साथ ही उपद्रवी और उग्र किसानों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है पत्र में कहा गया है कि अगर किसान बॉर्डर पर इन मशीनों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है दरअसल किसानों ने दिल्ली कूच का प्लान बना रखा है और इसके दो स्तर तैयार किए हैं यानी प्लान ए प्लान बी। Farmers Protest 2024

 

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024

 

क्या है प्लान ए?
प्लान ए के मुताबिक अगर सामान्य तरीके से बॉर्डर खुल जाते हैं तो किसान दिल्ली की ओर बढ़ जाएंगे वहीं दूसरी तरफ किसानों की दिल्ली कूछ को लेकर हरियाणा से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक पुलिस पुलिस और मिलिट्री फोर्स तैयार कर दी गई है और सारे बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इन्हीं सील बॉर्डर को तोड़ने के लिए तरह-तरह की मशीनें किसानों ने बना रखी हैं और उसके जरिए बॉर्डर तोड़ने की तैयारी है,

 

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024

 

जिसका कंक्रीट और तमाम बैरिकेट्स सरकार के द्वारा लगाए गए थे इसी बीच किसानों के दिल्ली कूछ पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान संगठनों से एक बार फिर से वार्ता के लिए और हल निकालने की अपील की है उन्होंने पांचवें दौर की बातचीत का भी न्योता दे दिया है लेकिन यह भी कहा है कि अभी किसानों से इसको लेकर के कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन जल्द ही किसान बातचीत के जरिए इसका समाधान करना चाहते हैं।

क्या कहा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने?
उन्होंने कहा अभी तक ऐसा कोई सूचना आई नहीं है हम यही अपील करेंगे कि पांचवी दौर के बैठक के लिए हम सबको आगे बढ़ना चाहिए और ऐसे मुद्दे पर संवेदनशील होकर के हम अपना पक्ष रखें क्योंकि सरकार भी यह चाहती है कि इसका समाधान हो तत्कालिक दृष्टि से भी दीर्घकालिक दृष्टि से भी हमें समस्या का समाधान के दिशा में वार्ता के माध्यम से आगे बढ़ना है।

 

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024

वही किसानों ने आज सुबह से ही जेसीबी और पोकलेन के साथ बॉर्डर पर आकर डट गए थे और आगे बढ़ते इससे पहले ही उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए गए वहीं दूसरी तरफ किसानों ने आज सरकार को अल्टीमेटम दे रखा था इसीलिए जेसीबी और पोकलेन के जरिए रास्ता खोलना चाहते थे वहीं उनका प्लान यह भी है कि अगर यह प्रयास विफल रहा तो किसानों ने प्लान बी तैयार कर रखा है

जिसके तहत मिट्टी की बोरियों से टेंपरेरी पुल बनाने की तैयारी है जिससे वो हर बाधा को पार कर सके और जहां-जहां पर नदी के ऊपर पुल बने हैं और पुलों पर जाम लगा दिया गया है जहां पक्के बैरिकेट्स और दीवाल खड़ी कर दी गई है वहां से बचने का भी रास्ता निकाल लिया है और देर रात ही करीब हजारों की तादाद में ट्रैक्टर आकर जमा हो गए थे।

 

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024

 

आपको बता दें किसान फसलों के एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं अब तक किसान और सरकार के बीच चार दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला 18 फरवरी को हुई बैठक में सरकार की ओर से किसानों को कई प्रस्ताव दिए गए थे लेकिन 24 घंटे के भीतर किसानों ने इन प्रस्तावों को ठुकरा कर 21 फरवरी को यानी आज दिल्ली कूज का ऐलान कर दिया था और उसके बाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में तैयारी शुरू कर दी है।

फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए  TodaysTimes24

Farmers Protest 2024
Farmers Protest 2024
Leave a Reply