UP Police Paper Leak : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा जीस पर खूब बवाल मचा हुआ है। पुलिस इस मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है। किसी को माहौल खराब करने के नाम पर उठाया गया तो किसी को फर्जी अभ्यर्थी बताएगा। हालांकि पेपर लीक की खबरों को अफवाह बताने वाली यु पी सरकार और उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने अब यू टर्न ले लिया है। UP Police Paper Leak
UP Police ने 60,000 पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली इस परीक्षा में यु पी के 75 जिलों से 48 लाख से ज्यादा छात्र बैठे। लेकिन इस बीच यह खबर उड़ी की यु पी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया। फिर क्या था हर जगह बवाल हुआ। छात्र प्रदर्शन करने लगे। कई जगहों पर धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि पेपर को दोबारा कराया जाए। हालांकि बोर्ड ने पेपर लीक के दावे को गलत ठहराया, लेकिन अब भर्ती बोर्ड ने आंतरिक जांच कमिटी गठित करने की बात कही है। UP Police Paper Leak
इस बारे मे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या बताया?
आज तक से जुड़े संतोष शर्मा के रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने आज तक से बताया, अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई हैं, उन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने इंटरनल कमिटी गठित की है। सोशल मीडिया पर वैरल हो रहे पेपर और ऑसर शीट को लेकर जांच की जाएगी। हमारे पास सभी वैरल चीजें मौजूद हैं।
कितने वैरल सवाल पेपर में आए ये परीक्षा से पहले बाद में या उस दौरान वैरल हुए? हम सभी तख्तियों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, अड़तालीस लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर जो फॅक्ट बताया जा रहा है, उसकी जांच होना जरूरी है।
BBC से रेणुका मिश्रा ने क्या कहा?
उन्होंने कहा भविष्य में भर्ती प्रक्रिया में क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसकी समीक्षा के लिए हमने बोर्ड के भीतर एक समिति गठित की है।
17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले दिन परीक्षा के पेपर लीक होने की कुछ खबरें सामने आई। हालांकि बोर्ड ने नोटिस जारी करके पेपर लीक की सभी खबरों को निराधार बताया। बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए टेलीग्राम के एडिट सुविधा का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरण की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारु रूप से जारी है। UP Police Paper Leak
पेपर लीक मामले से जुड़े कई लोगों के खिलाफ़ पुलिस ने अक्शॅन लिया। परीक्षा के दिन 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस और एसटीएफ ने ठोस अभियान के तहत कुल 287 गिरफ्तारियां की है।
पेपर लीक मामले के बाद सोशल मीडिया पर छात्रों ने जम करर नाराजगी जाहिर की कई छात्रों की तस्वीरें आई जहां वह खचाखच भरी ट्रेनों और बसों से पेपर देने पहुंचे, एक छात्र की मार्मिक तस्वीर वायरल हुई जहां वह टिक कर सीढ़ियों पर ही सो गया ऐसे करीब 48 लाख अभ्यर्थी थे जो इसके कारण प्रभावित हुए अब भर्ती बोर्ड की जो इंटरनल कमेटी है उसकी जांच में क्या निकलता है यह तो वक्त ही बताएगा बाकी आप इस पर क्या राय रखते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। UP Police Paper Leak
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।