LIC 2024 : लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी एलआईसी के लिए 2024 शानदार साबित हो रहा है। नई साल में एल आई सी नई चाल बनाता नजर आ रहा है। फरवरी में ही एल आई सी के शोरूम में गजब की खरीदारी देखी जा रही है और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को एल आई सी का स्टॉक 9 फ़ीसदी तक उछल गया।
सोमवार को एल आई सी ₹1081.40 पर खुला और ये 9 फीसदी उछलकर दिन के उच्चतम स्तर ₹1130 पर पहुँच गया। एल आई सी सोमवार को डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1054 पर बंद हुआ। LIC 2024
एक महीने में ये 20.42 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को उसने दिया है। वहीं छह महीने में एक 61.62 फ़ीसदी यानी पौने 62 फीसदी से ज्यादा ये चढ़ चुका है और 1 साल में इसने 76 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इसने अपने निवेशकों को दिया है।
क्या वजह है लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया के शेयरों में इतनी उछाल की?
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया के शेयरों में उछाल की दो वजह है।
पहला एल आई सी को आयकर विभाग से ₹21,740.77 करोड़ का रिफंड मिला और ये रिफंड फाइनैंशल ईयर 2013 से लेके 2020 के लिए है। रिफंड की कुल राशि ₹25,464.46 करोड़ थी। हालांकि आयकर विभाग ने फरवरी में ₹21,740.77 करोड़ जारी किए थे।
दूसरी वजह की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में अपना नया प्रॉडक्ट अमृत बाल लॉन्च किया है। ये 17 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा 29 जनवरी को एल आई सी ने जीवन उत्सव स्कीम लॉन्च की है। वही आने वाली तिमाही में कंपनी की तीन और स्कीम लॉन्च करने की तैयारी है। नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग ग्रोथ को डबल डिजिट में लाने के लिए की जा रही है। लिस्टिंग के बाद से ही एल आई सी में कमजोरी देखी जा रही थी।
पिछले साल की शहर में कुछ ज्यादा मजबूती नहीं दिखी थी, लेकिन दिवाली के बाद शेयर ने नई चाल पकड़ ली। इसके बाद शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नवंबर की शुरुआत में शहर का भाव ₹600 था, जो 5 फरवरी को 1000 पहुँच गया। यानी तीन महीने में शेयर ने 67 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
क्या एलआईसी के IPO इन्वेस्टरों को भी फ़ायदा होगा?
जी हां जिन निवेशकों ने एल आई सी के आई पी ओह में पैसा लगाया था, उनको भी फायदा हो गया है। इसका भी गणित आपको समझा देते हैं। एल आई सी का आई पी ओह में 2022 में आया था। रिटेल निवेशकों को एल आई सी का शेयर ₹904 के भाव पर इश्यू हुआ था। यानी LIC IPO में पैसे लगाने वाले निवेशकों को प्रति शेर ₹100 का फायदा हो रहा है?
Year to Date में एल आई सी ने अभी 22.74 फीसदी का रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को, लेकिन अब शहर में नई चाल बनी है वो भी मजबूत वॉल्यूम के साथ। एस एम इस वक्त लंबी अवधि के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से निवेशकों के लिए शहर से बाहर आना गलत फैसला हो सकता है। यह खबर हमने आपकी सिर्फ जानकारी के लिए तैयार की है अगर आपको किसी शेयर में खरीदारी या बिकवाली करनी है तो अपनी निवेश सलाहकार की राय से ही करें और आप कोई जानकारी कैसी लगी? कॉमन की जरूरत अपनी राय शेयर करना ना भूलें। साथ ही पेज के नोटिफिकेशन बेल को क्लिक करना ना भूलें। LIC 2024
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24
नमस्ते! मेरा नाम अमन सिंह है, मैं मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला हूँ। मुझे 2021 से कंटेंट राइटिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में आकर्षक और जानकारीपूर्ण कंटेंट बनाने का शौक है। मैंने पहले कई अलग-अलग वेबसाइटों के साथ काम किया, जहां मुझे इस क्षेत्र में बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। इस लिए अब मैं अपनी वेबसाइट TodaysTimes24 के माध्यम से अपनी एक्सपर्ट टीम के साथ सेवा दे रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद आएँगे।