Top 5 Share Budget 2024 : 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया और इस अंतरिम बजट में आम जनता के लिए कुछ खास नहीं था मगर वित्त मंत्री ने एक ऐसा ऐलान किया जिससे एक सेक्टर को तगड़ा फायदा हो रहा है गुरुवार को भी सेक्टर के शेरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली थी और यह ट्रेंड शुक्रवार को भी बरकरार रहा हम बात कर रहे हैं
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दरअसल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने अपनी बीच में रूफ टॉप सोलर स्कीम का जिक्र किया जिसके तहत करीब 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी साथ ही यह भी कहा कि सरप्लस बिजली से लोग हर साल 15000 से 20000 की कमाई कर सकते हैं अब इसी ऐलान के बूते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों में अपर सर्किट लगा हुआ है तो चलिए जानते हैं वह कौन सी कंपनियां हैं जिनके शरो में पैसे लगाने वाले निवेशक तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। Top 5 Share Budget 2024
पिछले कुछ समय से बाजार में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स निवेशकों को दमदार रिटर्न देने में कामयाब हो रहे हैं इस बीच बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रूफ टॉप सोलर स्कीम इन कंपनियों और निवेशकों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो गई सबसे पहले बात कर लेते हैं:-
NHPC Ltd.
इस शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त रैली देखने को मिली एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर में 8% चढ़कर 8.20 पर पहुंच गए एक महीने में ही यह शेयर 44% च चुका है जबकि बीते 6 महीने में ही यह 99% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है बीते 1 साल में इस शेयर ने 134.97% का दमदार रिटर्न दिया है अब आपको एक और शेयर के बारे में बताते हैं।
Waare Renewable Technologies
शुक्रवार को शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और सीधा 4233 रू के पर पहुंच गया इस शेयर ने निवेशकों पिछले कुछ समय में दमदार रिटर्न दिया है एक महीने में इसने करीब 80% रिटर्न दिया है है जबकि 6 महीने में ही 201% और 1 साल में 736% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है इस कड़ी में तीसरा शेयर है
Websol Energy System
गुरुवार को इसमें 5 फी का पर सर्किट लगा जो शुक्रवार को जारी है और एक महीने में ही यह शेयर 49.83% का ऊंचा रिटर्न दे चुका है बीते 6 महीने में यह 287% का रिटर्न दे चुका है।
KPI Green Energy
इस शेयर में शुक्रवार को 5% अपर सर्किट लगा जिससे यह सीधा 2088 के पार पहुंच गया इस शेयर का परफॉर्मेंस भी जबरदस्त रहा है एक महीने में ही ये शेयर करीब 47% चढ़ चुका है जबकि बीते 6 महीने में ही यह 161% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
Suzlon Energy
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा शुक्रवार को कंपनी के शेयर ने 50रू के लेवल को पार कर लिया जिसके साथ ही कंपनी के शेयर का कारोबार करते हुए 12 साल के हाई पर पहुंच गए सुजलोन एनजी की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह शेयर एक महीने की करीब 28% से ज्यादा चढ़ चुका है जबकि बीते 6 महीने में ही यह 164% चढ़ा है जबकि एक साल में इसने 432 % का बेहतरीन रिटर्न जो है वह इन्वेस्टर्स को दिया है। Top 5 Share Budget 2024
तो यह है वो पांच रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक्स जो फिलहाल बाजार में धमाल मचा रहे हैं दमदार रिटर्न के चलते निवेशकों में इन शेयरों को खरीदने की होड़ भी लगी है मगर अब देखना यह होगा कि ली इन शेरों में कब तक बरकरार रहती है। यह खबर हमने आपकी सिर्फ जानकारी के लिए बनाई थी भारतीय बाजार में कोई भी निवेश से पहले अपनी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना ना भूले। Top 5 Share Budget 2024
फिलहाल इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए आप पढ़ते रहिए TodaysTimes24